पंडित शिवकुमार शर्मा
Pandit Shivkumar Sharma
(Indian musician)
जन्म: 13 जनवरी 1938, जम्मू
निधन: 10 मई 2022 (आयु 84 वर्ष), मुंबई
- पंडित शिवकुमार शर्मा ख्यातिप्राप्त संतूर वादक हैं ।
- उनके पिता पं. उमादत्त शर्मा बनारस घराने के प्रसिद्ध गायक थे ।
- शिवकुमार शर्मा ने पाँच वर्ष की उम्र से गाना शुरू कर दिया था ।
- उन्होंने तबला बजाना भी सीखा ।
- पिता के कहने पर उन्होंने संतूर जैसे प्राचीन वाद्ययंत्र को चुना
- और उसका अभ्यास करना शुरू कर दिया ।
- पं. शर्मा ने संतूर में विभिन्न प्रयोग किए और उसे गायन
- तथा वादन के उपयुक्त बना दिया।
- उन्होंने बहुत से विद्यार्थियों को संतूर वादन की शिक्षा देकर इसे एक लोकप्रिय वाद्य का रूप दे दिया है।