10 Lines on Pandit Shivkumar Sharma (Indian musician) “पंडित शिवकुमार शर्मा ” Complete Biography in Hindi.

पंडित शिवकुमार शर्मा

Pandit Shivkumar Sharma

(Indian musician)

जन्म: 13 जनवरी 1938, जम्मू
निधन: 10 मई 2022 (आयु 84 वर्ष), मुंबई

  1. पंडित शिवकुमार शर्मा ख्यातिप्राप्त संतूर वादक हैं ।
  2. उनके पिता पं. उमादत्त शर्मा बनारस घराने के प्रसिद्ध गायक थे ।
  3. शिवकुमार शर्मा ने पाँच वर्ष की उम्र से गाना शुरू कर दिया था ।
  4. उन्होंने तबला बजाना भी सीखा ।
  5. पिता के कहने पर उन्होंने संतूर जैसे प्राचीन वाद्ययंत्र को चुना
  6. और उसका अभ्यास करना शुरू कर दिया ।
  7. पं. शर्मा ने संतूर में विभिन्न प्रयोग किए और उसे गायन
  8. तथा वादन के उपयुक्त बना दिया।
  9. उन्होंने बहुत से विद्यार्थियों को संतूर वादन की शिक्षा देकर इसे एक लोकप्रिय वाद्य का रूप दे दिया है।

Leave a Reply