10 Lines on “Nagarjuna” (Indian actor) “नागार्जुन” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

नागार्जुना

Nagarjuna

भारतीय अभिनेता

जन्म: 29 अगस्त 1959, चेन्नई

  1. दक्षिण भारत के अभिनेता और फिल्म निर्माता नागार्जुना ने पिछले एक दशक में 40 से अधिक फिल्में बनाई हैं।
  2. उनकी शुरूआत 1986 में विक्रम’ के साथ हुई और वे रातोंरात प्रसिद्ध हो गए।
  3. उनकी दूसरी फिल्म ‘गीतांजली’ जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम् के साथ सम्पूर्ण दक्षिण भारत में सराही गई।
  4. वे 1992 में हिन्दी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म खुदा गवाह से आए।
  5. तेलुगु फिल्म ‘नीन्ने पल्लाडुथा’ में उन्होंने तब्बू के साथ काम किया।
  6. बाद में यही फिल्म हिन्दी में ‘जब दिल किसी पे आता है’ के नाम से प्रसिद्ध हुई।
  7. अमरीका से यांत्रिकी में स्नातक नागार्जुना, अन्नपूर्णा स्टूडियो के मैनेजिंग पार्टनर हैं।
  8. 1995 में उन्होंने फिल्म निर्माण का कार्य प्रारंभ किया तथा सैशेल्स में उसी वर्ष सक्रिय फिल्म यूनिट की स्थापना की।
  9. वे एक कार्टून फिल्म कम्पनी के डायरेक्टर भी हैं।
  10. राष्ट्रीय फिल्म समारोह (1998) में उन्हें तेलुगु फिल्म ‘अन्नामैया’ में प्रभावशाली अभिनय के लिए सराहना मिली है।

Leave a Reply