10 Lines on “Mukesh” (Indian playback singer) “मुकेश” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

मुकेश

Mukesh

भारतीय पार्श्व गायक

जन्म : 22 जुलाई 1923, दिल्ली
निधन: 27 अगस्त 1976, डेट्रायट, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका

  1. मुकेश चन्द्र माथुर का जन्म मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता जोरावरसिंह अभियंता थे। उनकी माता का नाम चाँद रानी था। वह अपने पिता की छठी संतान थे।
  2. मुकेश कुशाग्र बुद्धि बालक थे। उन्होंने मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग में सहायक सर्वेक्षक के रूप में कुछ समय तक काम किया।
  3. मुकेश को बचपन से ही संगीत का शौक था। अभिनेता मोतीलाल ने किसी पार्टी में उनका गाना सुनकर उन्हें हारमोनियम उपहार में दिया।
  4. मुकेश को प्रेरणा मिलती गई और सन् 1941 में उन्हें फिल्म निर्दोष’ में अभिनय के साथ-साथ गायन का मौका मिला। ‘पहली नज़र’ के गीत दिल जलता है ….’ ने उन्हें प्रसिद्धि दिला दी।
  5. संगीतकार नौशाद ने ‘अंदाज’ फिल्म से उनकी गायन शैली में परिवर्तन कराया। इसके बाद उन्होंने ‘मधुमती’, आर. के. फिल्मस् की ‘श्री 420’, ‘आग’ आदि फिल्मों में पार्श्वगायन किया।
  6. मुकेश ने फिल्म निर्माण भी किया। उन्होंने मल्हार’ फिल्म बनाई ।
  7. ‘अनुराग’ में बतौर नायक काम किया। उन्होंने हिन्दी के अलावा गुजराती, बंगाली, मराठी, सिन्धी, असमी, राजस्थानी और पंजाबी भाषाओं में भी गीत गाए।
  8. उनके द्वारा जीते गए कई नामांकन और पुरस्कारों में, फिल्म रजनीगंधा (1973) के उनके गीत “काई बार यूही देखा है” ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया।
  9. मुकेश अभिनेता राज कपूर, मनोज कुमार, फिरोज खान, सुनील दत्त और दिलीप कुमार की आवाज के रूप में भी लोकप्रिय थे।
  10. 27 अगस्त, 1976 को उनका निधन हो गया।

Leave a Reply