लता मंगेशकर
Lata Mangeshkar
भारतीय पार्श्व गायक
जन्म: 28 सितंबर 1929, इंदौर
निधन: 6 फरवरी 2022, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ट्रस्ट, मुंबई
- स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गायन की शिक्षा अपने पिता से ही प्राप्त की थी।
- 13 साल की उम्र से लता ने फिल्मी गायन शुरू कर दिया ।
- उनकी मीठी और सधी हुई आवाज जल्दी ही लोगों के दिलों में बस गई।
- लता ने भारतीय संगीत के विभिन्न रागों, भजन और गीतों के माध्यम से गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
- उन्होंने सर्वाधिक 26,000 गीत गाए
- लता मंगेशकर को बहुत से सम्मान मिले हैं ।
- भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया है।
- सन् 1989 में उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया गया । मध्य प्रदेश सरकार लता के नाम पर एक लाख रुपए का पुरस्कार प्रतिवर्ष देती है।
- लता की मधुर आवाज ने बहुत-सी हिन्दी फिल्मों की लोकप्रियता में सहयोग दिया है।
- मुगल-ए-आजम, बीस साल बाद, अनारकली, प्रेम-रोग, गाइड उनमें से कुछ हैं।