लाल कृष्ण आडवाणी
Lal Krishna Advani
भारत के पूर्व गृह मंत्री
जन्म: 8 नवंबर 1927 (उम्र 95 वर्ष), कराची, पाकिस्तान
- राजनेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म कराँची में हुआ।
- वकालत की शिक्षाप्राप्त करने के बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बन गए ।
- उन्होंने अनेक स्थानों पर संघ की स्थापना की।
- सन् 1951 में जनसंघ से जुड़ने के बाद वह अखिल भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष चुने गए ।
- सन् 1977 में वह जनता पार्टी के सचिव बनाए गए ।
- सन् 1977-1979 तक उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभाला।
- श्री आडवाणी लंबे समय से संसद सदस्य रहे हैं ।
- सन् 1986-90 तक वे संसद में विपक्ष के नेता रहे।
- सन् 1993 से 1998 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे।
- वे केन्द्र सरकार में गृहमंत्री हैं ।