लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri
जन्म: 2 अक्टूबर 1904, मुगलसराय
निधन: 11 जनवरी 1966, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान
- शास्त्रीजी का जन्म कायस्थ परिवार में हुआ था ।
- उनके अध्यापक पिता श्री शारदा प्रसाद श्रीवास्तव अठारह महीने में ही उन्हें हमेशा के लिए छोड़ गए ।
- उनका लालन-पालन बनारस में नाना के यहाँ हुआ। काशी विद्यापीठ में अध्ययन के बाद उन्होंने ‘दर्शनशास्त्र’ में शास्त्री की उपाधि ली और तभी से उनका उपनाम शास्त्री हो गया।
- लोक सेवक मण्डल के सदस्य बनकर उन्होंने जनता की सेवा शुरू की।
- उन्हें जवाहरलाल नेहरू, पुरूषोत्तम दास टंडन, लाला लाजपत राय आदि नेताओं का सानिध्य मिला। समस्याओं के शांतिपूर्ण समाधान में वे बड़े तेज थे ।
- असम, केरल आदि की भाषागत और धार्मिक समस्याओं का संतोषजनक उपाय ढूंढा ।
- स्वतंत्र भारत में रेल मंत्री के रूप में कार्य किया । एक रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया ।
- वे गृह मंत्री भी बने। सन् 1964 में उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला ।
- इसी दौरान सन् 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध छिड़ गया ।
- इस समय पाकिस्तान के खिलाफ नए मोर्चे खोलने का निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया ।