10 Lines on “Krishnaswamy Kasturirangan” (Chancellor of Jawaharlal Nehru University, Delhi) “कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन

Krishnaswamy Kasturirangan

(Chancellor of Jawaharlal Nehru University, Delhi)

 

जन्म: 24 अक्टूबर 1940 (उम्र 81 वर्ष), एर्नाकुलम

  1. श्री कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन एम.एस-सी. और पी-एच.डी. करने के बाद अहमदाबाद में वैज्ञानिक बने।
  2. सन् 1971-73 तक वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में ‘भौतिक विज्ञानी’ के पद पर कार्य करते रहे।
  3. तत्पश्चात् बंगलौर में परियोजना इंजीनियर के पद पर रहे।
  4. उन्हें भास्कर I और भास्कर II उपग्रह परियोजना का निदेशक बनाया गया । इस कार्य को बखूबी निपटाकर उन्होंने ‘इंडियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट’ पर काम किया।
  5. सन् 1995 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन एवं अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष बने।
  6. अनेक संस्थाओं ने उन्हें अपना फैलो चुना।
  7. उन्हें पद्मश्री, पद्मभूषण, भटनागर पुरस्कार आदि से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply