खुशवंत सिंह
Khushwant Singh
जन्म: 2 फरवरी 1915, हदाली, पाकिस्तान
मृत्यु: 20 मार्च 2014, सुजान सिंह पार्क, नई दिल्ली
- पत्रकार खुशवंत सिंह के पिता का नाम सोभा सिंह तथा माता का वीरनबाई था।
- वकालत की शिक्षा लेने के बाद उन्होंने लंदन से ‘बैरिस्टर’ की उपाधि प्राप्त की ।
- सन् 1939 से 1947 तक वे लाहौर हाई कोर्ट में एडवोकेट रहे।
- वह आकाशवाणी, यूनेस्को आदि में कार्यरत रहे।
- उन्होंने योजना, इलस्ट्रेटेड वीकली, नेशनल हेराल्ड, हिन्दुस्तान टाइम्स आदि पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया।
- सन् 1980-83 की अवधि के लिए उन्हें राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया गया ।
- खुशवंत सिंह ने अंग्रेजी में लगभग 27 पुस्तकें लिखी हैं।
- उन्हें ‘ग्रोव प्रेस अवार्ड’ तथा ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है।