10 Lines on “Kapil Dev” (Indian former cricketer) “कपिल देव” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

कपिल देव

Kapil Dev (Indian former cricketer)

जन्म : 6 जनवरी 1959

हरियाणा

  1. कपिल देव निखंज क्रिकेट के आल राउंडर खिलाड़ी हैं।
  2. उनका परिवार लकड़ी के व्यवसाय में संलग्न था। कपिल के जन्म के कुछ समय बाद उनका परिवार चंडीगढ़ में बस गया।
  3. कपिल के क्रिकेट जीवन की शुरूआत चंडीगढ़ के सेक्टर-16 की टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हुई।
  4. कठिन परिश्रम और लगन से कपिल सन् 1975 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए चुने गए।
  5. सन् 1978 में उन्होंने पहला टैस्ट मैच खेला। जल्दी ही उन्होंने भारतीय टीम में मध्यम गति के प्रतिभाशाली गेंदबाज के अभाव को दूर कर दिया।
  6. उनके कैरियर को चरम उपलब्धि सन् 1994 में अहमदाबाद में मिली, जब उन्होंने सर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के रिकार्ड को तोड़कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
  7. बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे। इक्कीस वर्ष की उम्र में ही उन्होंने 1000 रन ठोके।
  8. कुल मिलाकर उन्होंने 5000 से भी ज्यादा रन बनाए।
  9. 1994 में कपिलदेव ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
  10. अपने पंद्रह वर्षीय क्रिकेट जीवन में उन्होंने 131 टेस्ट मैच और 224 एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में भाग लिया।

Leave a Reply