कपिल देव
Kapil Dev (Indian former cricketer)
जन्म : 6 जनवरी 1959
हरियाणा
- कपिल देव निखंज क्रिकेट के आल राउंडर खिलाड़ी हैं।
- उनका परिवार लकड़ी के व्यवसाय में संलग्न था। कपिल के जन्म के कुछ समय बाद उनका परिवार चंडीगढ़ में बस गया।
- कपिल के क्रिकेट जीवन की शुरूआत चंडीगढ़ के सेक्टर-16 की टीम में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में हुई।
- कठिन परिश्रम और लगन से कपिल सन् 1975 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए चुने गए।
- सन् 1978 में उन्होंने पहला टैस्ट मैच खेला। जल्दी ही उन्होंने भारतीय टीम में मध्यम गति के प्रतिभाशाली गेंदबाज के अभाव को दूर कर दिया।
- उनके कैरियर को चरम उपलब्धि सन् 1994 में अहमदाबाद में मिली, जब उन्होंने सर रिचर्ड हेडली के 431 विकेट के रिकार्ड को तोड़कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।
- बल्लेबाज के रूप में भी सफल रहे। इक्कीस वर्ष की उम्र में ही उन्होंने 1000 रन ठोके।
- कुल मिलाकर उन्होंने 5000 से भी ज्यादा रन बनाए।
- 1994 में कपिलदेव ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- अपने पंद्रह वर्षीय क्रिकेट जीवन में उन्होंने 131 टेस्ट मैच और 224 एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में भाग लिया।