10 Lines on “K. M. Cariappa” (Former Chief of Army Staff of the Indian Army) “के.एम. करिअप्पा” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

के.एम. करिअप्पा

K. M. Cariappa

 

जन्म: 28 जनवरी 1899, शनिवरसंथे
मृत्यु: 15 मई 1993, बेंगलुरू

  1. जनरल के.एम. करिअप्पा को सन् 1919 में कमीशन मिला।
  2. उन्होंने सन् 1920-22 में मेसोपोटामिया, 1923-25 में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त, 193334 में क्वेटा, 1941-42 में ईरान-इराक आदि अनेक युद्धों में भाग लिया।
  3. सन् 1949-53 तक वे भारतीय स्थल सेना के मुख्य सेनापति रहे।
  4. सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद वे आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त रहे।
  5. मई 1950 मे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रमेन ने उनको ‘लीजियन ऑफ मैरिट’ की उपाधि दी।
  6. उनके शौर्य और देश-सेवा के लिए अनेक विश्वविद्यालयों ने उन्हें डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।

Leave a Reply