जगजीवन राम
Jagjivan Ram
(भारत के पूर्व रक्षा मंत्री)
जन्म: 5 एप्रिल 1908, चांदवा, आराह
मृत्यू: 6 जुलै 1986, भारत
- बाबू जगजीवन राम दलितों में लोकप्रिय नेता थे।
- उनका जन्म बहुत ही सामान्य परिवार में हुआ था।
- कठिनाइयों में रहने के कारण वे दलित वर्ग की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील बन सके।
- उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और कलकत्ता में अपनी शिक्षा पूरी की।
- विद्यार्थी जीवन से ही वे दलितों के हित-साधन के लिए कार्य करने लगे थे।
- शीघ्र ही वे अखिल भारतीय दलित संघ के अध्यक्ष बने।
- वे बहुत से उच्च पदों पर रहे।
- सन् 1937 में बिहार प्रदेश कांग्रेस के मंत्री बने।
- स्वतंत्र भारत में उन्होंने श्रम, खाद्य, रेल आदि अनेक प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार संभाला ।
- सन् 1986 में उनका निधन हो गया ।