10 Lines on “Jagjivan Ram” (Former Minister of Defence of India) “जगजीवन राम” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

जगजीवन राम

Jagjivan Ram

(भारत के पूर्व रक्षा मंत्री)

 

जन्म: 5 एप्रिल 1908, चांदवा, आराह
मृत्यू: 6 जुलै 1986, भारत

  1. बाबू जगजीवन राम दलितों में लोकप्रिय नेता थे।
  2. उनका जन्म बहुत ही सामान्य परिवार में हुआ था।
  3. कठिनाइयों में रहने के कारण वे दलित वर्ग की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील बन सके।
  4. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और कलकत्ता में अपनी शिक्षा पूरी की।
  5. विद्यार्थी जीवन से ही वे दलितों के हित-साधन के लिए कार्य करने लगे थे।
  6. शीघ्र ही वे अखिल भारतीय दलित संघ के अध्यक्ष बने।
  7. वे बहुत से उच्च पदों पर रहे।
  8. सन् 1937 में बिहार प्रदेश कांग्रेस के मंत्री बने।
  9. स्वतंत्र भारत में उन्होंने श्रम, खाद्य, रेल आदि अनेक प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार संभाला ।
  10. सन् 1986 में उनका निधन हो गया ।

Leave a Reply