ज्ञानी जैलसिंह
Gyani Zail Singh
जन्म : मई 1916
फरीदकोट
- ज्ञानी जैलसिंह का जन्म किसान परिवार में हुआ था।
- देश की आज़ादी के दौरान सन् 1924 में फरीदकोट रियासत में भी महाराज के विरुद्ध संघर्ष हुए।
- इस संघर्ष में ज्ञानी जैलसिंह अनेक बार जेल गए।
- काफी समय जेल में रहने के कारण ‘जरनैलसिंह’ का नाम ‘जैलसिंह’ पड़ गया।
- सन् 1948 में पैप्सू राज्य के मंत्रिमण्डल में रहने के बाद सन् 1956 में राज्यसभा के लिए चुने गए।
- पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।
- सन् 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए और गृहमंत्री बने।
- सन् 1982 में जैलसिंह राष्ट्रपति चुने गए।
- वे भारत के सातवें राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 रहा।
- सन् 1995 में कार दुर्घटना में उनका निधन हो गया।