10 Lines on Gyani Zail Singh “ज्ञानी जैलसिंह” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

ज्ञानी जैलसिंह

Gyani Zail Singh

जन्म : मई 1916

फरीदकोट

  1. ज्ञानी जैलसिंह का जन्म किसान परिवार में हुआ था।
  2. देश की आज़ादी के दौरान सन् 1924 में फरीदकोट रियासत में भी महाराज के विरुद्ध संघर्ष हुए।
  3. इस संघर्ष में ज्ञानी जैलसिंह अनेक बार जेल गए।
  4. काफी समय जेल में रहने के कारण ‘जरनैलसिंह’ का नाम ‘जैलसिंह’ पड़ गया।
  5. सन् 1948 में पैप्सू राज्य के मंत्रिमण्डल में रहने के बाद सन् 1956 में राज्यसभा के लिए चुने गए।
  6. पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।
  7. सन् 1980 में लोकसभा के लिए चुने गए और गृहमंत्री बने।
  8. सन् 1982 में जैलसिंह राष्ट्रपति चुने गए।
  9. वे भारत के सातवें राष्ट्रपति थे जिनका कार्यकाल 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 रहा।
  10. सन् 1995 में कार दुर्घटना में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply