गुरु दत्त
Guru Dutt
जन्म: 9 जुलाई 1925, बेंगलुरु
मृत्यु: 10 अक्टूबर 1964, पेडर रोड, मुंबई
- प्रसिद्ध फिल्मकार व नायक गुरूदत्त ने सन् 1941 मे कलकत्ता से मैट्रिक किया और उदवशंकर आर्ट अकादमी में नृत्य की शिक्षा लेने चले गए।
- इसके बाद उन्होंने फिल्म-निर्माण प्रशिक्षण के लिए प्रभात फिल्म कंपनी (पूना) में प्रवेश लिया।
- सन् 1945 में उन्होंने सहनिर्देशक के रूप में फिल्म निर्माण की शुरूआत की।
- ‘आरपार’, ‘मिस्टर एण्ड मिसेज 55’ और ‘सी.आई.डी.’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया।
- सन् 1957 में ‘प्यासा’ और ‘साहब, बीबी और गुलाम’ से वे बतौर नायक प्रसिद्ध हो गए।
- अल्प समय में ही उन्होंने फिल्मों को एक नई दिशा दी।
- 10 अक्टूबर, 1964 को उनकी मृत्यु हो गई।