10 Lines on “Guru Dutt” (Indian film director) “गुरु दत्त” Complete Biography in Hindi, Essay for Kids and Students.

गुरु दत्त

Guru Dutt

 

जन्म: 9 जुलाई 1925, बेंगलुरु
मृत्यु: 10 अक्टूबर 1964, पेडर रोड, मुंबई

  1. प्रसिद्ध फिल्मकार व नायक गुरूदत्त ने सन् 1941 मे कलकत्ता से मैट्रिक किया और उदवशंकर आर्ट अकादमी में नृत्य की शिक्षा लेने चले गए।
  2. इसके बाद उन्होंने फिल्म-निर्माण प्रशिक्षण के लिए प्रभात फिल्म कंपनी (पूना) में प्रवेश लिया।
  3. सन् 1945 में उन्होंने सहनिर्देशक के रूप में फिल्म निर्माण की शुरूआत की।
  4. ‘आरपार’, ‘मिस्टर एण्ड मिसेज 55’ और ‘सी.आई.डी.’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का निर्देशन किया।
  5. सन् 1957 में ‘प्यासा’ और ‘साहब, बीबी और गुलाम’ से वे बतौर नायक प्रसिद्ध हो गए।
  6. अल्प समय में ही उन्होंने फिल्मों को एक नई दिशा दी।
  7. 10 अक्टूबर, 1964 को उनकी मृत्यु हो गई।

Leave a Reply