गुलजारीलाल नंद
Gulzarilal Nanda
जन्म: 4 जुलाई 1898, सियालकोट, पाकिस्तान
मृत्यु: 15 जनवरी 1998, अहमदाबाद
- श्री गुलजारी लाल नंदा, पं. जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के पश्चात् सन् 1964 – में तथा लालबहादुर शास्त्री की मृत्यु के पश्चात् सन् 1966 में दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे।
- केंद्र सरकार में वह श्रम, रोजगार व नियोजन मंत्री तथा गृहमंत्री भी रहे।
- श्री नंदा युवावस्था में ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए थे।
- सन् 1937 से 1950 तक वह तत्कालीन मुम्बई राज्य में मंत्री रहे।
- 1952-1967 तक वह लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।
- 1950-52 योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष भी रहे।
- वह एक श्रमिक नेता भी रहे।
- उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें सम आस्पेक्ट्स ऑफ खादी’ प्रमुख है।
- इस गांधीवादी नेता को उनके सौवें वर्ष में ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित किया गया।
- 15 जनवरी 1998, अहमदाबाद में उनका निधन हो गया।