देविका रानी
Devika Rani
भारतीय अभिनेत्री
जन्म: 30 मार्च 1908, विशाखापत्तनम
मृत्यु: 9 मार्च 1994, बेंगलुरु
- देविका रानी के पिता कर्नल एम.एन. चौधरी मद्रास में प्रथम भारतीय सर्जन जनरल थे। उनकी माँ का नाम लीला चौधरी था।
- उनकी अधिकांश शिक्षा लंदन में हुई। यहाँ उन्होंने रायल अकादमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से अभिनय में पुरस्कार प्राप्त किया था। अध्ययन के बाद व्यावहारिक कला में टेक्सटाइल डिजाइनिंग’ का कोर्स करके ‘आर्कीटेक्चर’ में डिप्लोमा लिया। इसके बाद लंदन के एक प्रमुख आर्ट स्टुडियो में डिजाइनर’ के रूप में काम करने लगीं।
- सन् 1928 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हिमांशु राय से मुलाकात के बाद वह फिल्मों की ओर मुड़ गई। उन्होंने हिमांशु राय की अंग्रेजी फिल्म ‘यो ऑफ डाइस’ के लिए सेट-सज्जा और वेशभूषा का निर्माण किया।
- देविका रानी की अभिनय यात्रा यू.एफ.ए. की एक फिल्म से प्रारंभ हुई। उनकी प्रथम भारतीय फिल्म ‘कर्म’ थी।
- अपने पति के साथ मिलकर उन्होंने ‘हिमांशुराय-इंडो-इंटरनेशनल-टाकीज लिमिटेड’ नामक फिल्म संस्था का निर्माण किया जो बाद में ‘बॉम्बे टाकीज’ के रूप में सामने आई।
- विदेशी विशेषज्ञों के सहयोग से इस संस्था ने अभिनय, तकनीक, उद्योग सभी क्षेत्रों में क्रांति ला दी।
- देविका रानी ने ‘अछूत कन्या’, ‘वचन’. ‘इज्जत’ आदि कई फिल्मों में श्रेष्ठ अभिनय किया।
- हिमांशु राय की मृत्यु के बाद सन् 1945 में प्रसिद्ध रूसी चित्रकार श्री स्वेतोस्लाव रोरिक से विवाह करके उन्होंने फिल्म जगत से संन्यास ले लिया।
- सन् 1958 में उनको ‘पद्मश्री’ तथा 1970 में ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
- मार्च, 1994 में उनका देहांत हो गया ।