वीरेंद्र भट्टाचार्य
Birendra Kumar Bhattacharya (Writer)
जन्म: 14 अक्टूबर 1924, असम
निधन: 6 अगस्त 1997 (आयु 72 वर्ष)
- डॉ. वीरेंद्र भट्टाचार्य असमिया के प्रमुख उपन्यासकार हैं ।
- बी.एस-सी., एम.ए. और पीएच. डी करने के बाद वे ‘बान्ही’ के उपसंपादक हो गए।
- उन्होंने अनेक पत्रिकाओं का संपादन किया तथा कुछ समय मणिपुर के हाई स्कूल में अध्यापन भी किया।
- असम साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ० भट्टाचार्य की 50 से अधिक कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं ।
- सन् 1963 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- सन् 1979 में उनकी कृति मृत्युंजय के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार सेसम्मानित किया गया ।
- सन् 1992 से 1995 तक वे साहित्य अकादमी के अध्यक्षरहे।
- 6 अगस्त, 1997 को गुवाहाटी में उनका निधन हो गया ।