10 Lines on “Atal Bihari Vajpayee” “अटल बिहारी वाजपेयी” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

अटल बिहारी वाजपेयी

Atal Bihari Vajpayee

जन्म : 25 दिसम्बर, 1926

ग्वालियर (मध्य प्रदेश)

  1. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के पिता का नाम पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी था।
  2. उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज ग्वालियर और डी.ए.वी. कॉलेज कानपुर से शिक्षा प्राप्त की। एम.ए. करने के बाद वे समाज सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए।
  3. सन् 1942 के आंदोलन में उन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने ‘जनता पार्टी’ के गठन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, यही दल आगे चलकर ‘भारतीय जनता पार्टी’ बना।
  4. वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और ‘संगठन सचिव’ थे। 1965-68 तक उसके सचिव हुए और बाद में उनके अध्यक्ष बने। राष्ट्रीय सद्भावना समिति के सदस्य और दीन दयाल उपाध्याय रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष श्री वाजपेयी दूसरी लोकसभा के लिए चुने गए।
  5. सन् 1962-70 तक राज्यसभा में रहने के बाद लगातार लोकसभा के लिए चुने जाते रहे। सरकार की विभिन्न समितियों के सदस्य रहे।
  6. सन् 1965 में पूर्वी अफ्रीका को जाने वाले संसदीय दल, कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन मीटिंग एवं आस्ट्रेलिया, जापान तथा अन्य देशों को जाने वाले कई संसदीय दलों के सदस्य रहे।
  7. 1966-67 के दौरान सरकारी आश्वासन संबंधी समिति, 1969-70 और 1991-92 के दौरान लोक लेखा समिति और 1990-91 के दौरान याचिका समिति के अध्यक्ष रहे। सन् 1975-77 में आपातकाल के दौरान उन्हें जेल भेज दिया गया।
  8. सन् 1977-79 तक विदेश मंत्री रहे । सन् 1996 में उन्होंने तेरह दिनों के लिए प्रधानमंत्री का पद संभाला। 1998 में वे पुनः प्रधान मंत्री बने हैं।
  9. श्री वाजपेयी ने वीर अर्जुन, पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म आदि कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। उन्होंने मृत्यु या हत्या’, ‘मेरी इक्यावन कविताएँ’, ‘अमर बलिदान’, ‘कैदी कविराय की कुंडलियाँ’ आदि पुस्तकें लिखी हैं ।
  10. उन्हें पद्मविभूषण, एवं सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से विभूषित किया जा चुका है।

Leave a Reply