10 Lines on “Asima Chatterjee (Indian chemist)” “आशिमा चटर्जी” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

आशिमा चटर्जी

Asima Chatterjee

जन्म: 23 सितंबर 1917, कोलकाता

मृत्यु: 22 नवंबर 2006, कोलकाता

  1. उनका जन्म : सितम्बर, 1917 कलकत्ता में हुआ।
  2. कलकत्ता विश्वविद्यालय से एम.एस-सी. और डी.एस-सी (1944)।
  3. शोधप्रबंध का विषय पौध उत्पादों का रसायन शास्त्र’।
  4. 1940 में लेडी बाबोर्न कालेज, कलकत्ता में अध्यापन तथा 1954 तक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष। प्रोफेसर ऑफ केमेस्ट्री (1962)।
  5. आशिमा चटर्जी ने अनेक औषधीय पौधों से रसायन अलग किए।
  6. उनमें सर्पगंधा और सदाबहार प्रमुख हैं।
  7. इनसे प्राप्त दवाओं का उपयोग पूरी दुनिया में होता है।
  8. वे भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की रसायनशास्त्र अनुसंधान समिति की अध्यक्षा रहीं।
  9. बंगीय विज्ञान परिषद की भी अध्यक्षा रहीं।
  10. वे राज्यसभा की सासंद भी रहीं।

Leave a Reply