आशिमा चटर्जी
Asima Chatterjee
जन्म: 23 सितंबर 1917, कोलकाता
मृत्यु: 22 नवंबर 2006, कोलकाता
- उनका जन्म : सितम्बर, 1917 कलकत्ता में हुआ।
- कलकत्ता विश्वविद्यालय से एम.एस-सी. और डी.एस-सी (1944)।
- शोधप्रबंध का विषय पौध उत्पादों का रसायन शास्त्र’।
- 1940 में लेडी बाबोर्न कालेज, कलकत्ता में अध्यापन तथा 1954 तक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष। प्रोफेसर ऑफ केमेस्ट्री (1962)।
- आशिमा चटर्जी ने अनेक औषधीय पौधों से रसायन अलग किए।
- उनमें सर्पगंधा और सदाबहार प्रमुख हैं।
- इनसे प्राप्त दवाओं का उपयोग पूरी दुनिया में होता है।
- वे भारतीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की रसायनशास्त्र अनुसंधान समिति की अध्यक्षा रहीं।
- बंगीय विज्ञान परिषद की भी अध्यक्षा रहीं।
- वे राज्यसभा की सासंद भी रहीं।