आशा भोंसले
Asha Bhosle
जन्म : 8 सितंबर, 1930,
मंगेश (गोवा)
- फिल्म जगत में पार्श्वगायन के लिए आशा भोंसले का नाम सुप्रसिद्ध है।
- अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर की तरह उन्होंने भी अपने दादा गणेश भट्ट से गायन की औपचारिक शिक्षा प्राप्त की और भक्ति संगीत गाने लगीं।
- पिता की असामयिक मृत्यु के कारण उनकी शिक्षा पूरी न हो सकी और उन्हें तेरह वर्ष की अल्पायु में ही विवाह करना पड़ा।
- इसके बाद उनके जीवन का कठिन दौर प्रारंभ हो गया।
- ओपी नैय्यर ने आशा को सी.आई.डी. (1956) में पहला गाना दिया ।
- उन्होंने पहली बार बी आर चोपड़ा की नया दौर (1957) में सफलता हासिल की, जिसकी रचना उनके द्वारा की गई थी।
- काफी परिश्रम के बाद सन् 1948 में उन्हें फिल्म ‘चुनरिया’ में एक गीत गाने का अवसर मिला और इसके बाद सीढ़ी-दर-सीढ़ी वे अपनी मंजिल तय करती गईं।
- 2013 में, भोसले ने 79 साल की उम्र में शीर्षक भूमिका में माई फिल्म में शुरुआत की।
- मई 2020 में, भोसले ने आशा भोंसले ऑफिशियल नाम से अपना YouTube चैनल लॉन्च किया
- उन्होंने असंख्य गीत गाए जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं के अनेक गीत सम्मिलित हैं।