अब्दुल हमीद
Abdul Hamid (Military personnel)
जन्म : 1 जुलाई, 1933
धामपुर (उत्तर प्रदेश)
- कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद श्री उसमान के पुत्र थे।
- 27 दिसंबर 1954 को उन्हें भारतीय सेना की 4 ग्रेनेडियर्स में नामांकित किया गया।
- सन् 1965 में पाकिस्तानी आक्रमण के दौरान 10 सितम्बर को 00 बजे शत्रु सेना ने पैटन टैंक की एक रेजीमेंट के साथ खेमकरण सेक्टर में, चीमा गांव से कुछ आगे आक्रमण कर दिया।
- गोलाबारी के बाद शव के टैंक भारतीय अग्रिम पंक्तियों में घुस आए।
- रिकायललैस गन टुकड़ी के कमांडर कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद भीषण गोलाबारी तथा टैंक फायर की उपेक्षा करते हुए जीप पर रखी अपनी तोप के साथ बगल की पोजीशन पर बढ़ गए और शत्रु के अग्रिम टैंक को ध्वस्त कर दिया।
- एक अन्य टैंक को आग लगा दी ।
- शत्रु सैनिकों ने उनकी जीप पर भीषण गोलाबारी शुरू कर दी।
- अब्दुल हमीद ने अपने पर हुए हमले की परवाह न करते हुए शत्रु टैंक पर गोलाबारी जारी रखी।
- शत्रु के भारी विस्फोटक गोले से घायल होकर उनकी मृत्यु हो गई।
- उनको मरणोपरांत ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया गया।