10 Lines on “Abanindranath Tagore (Artist)” “अवनिंद्रनाथ टैगोर ” Complete Hindi Biography, Essay for Kids and Students.

अवनिंद्रनाथ टैगोर  

Abanindranath Tagore (Artist)

जन्म : 7 अगस्त, 1871

जोरासांको, कोलकाता

 

  1. अवनीन्द्रनाथ टैगोर को भारतीय चित्रकला का पुनरूद्धारक माना जाता है।
  2. रवीन्द्रनाथ ठाकर के इस भतीजे को प्रतिभा विरासत में मिली थी।
  3. उनके पिता और दादा भी अच्छे चित्रकार थे।
  4. श्री अवनीन्द्रनाथ ने अपनी चित्रकला यात्रा की शुरूआत पोर्टेट बनाने से की।
  5. कलकत्ता आर्ट स्कूल के उपाचार्य श्री दिनोर घिलार्डी को उन्होंने अपना गुरु बनाया। सच्ची लगन और मेहनत से वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ते गए।
  6. उन्होंने जापानी चित्रकला तकनीक का अध्ययन करके, उसी से प्रभावित ‘वाश’ पद्धति को जन्म दिया।
  7. सन् 1905 से 1916 तक कलकत्ता आर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य पद पर रहे।
  8. सन् 1907 में ओरियन्टल आर्ट सोसाइटी की स्थापना की।
  9. उनके ‘कच देवयानी’, निष्कासित यक्ष’, ‘भारत माता’, ‘बुद्ध जन्म’, ‘ताजमहल’ आदि चित्र बहुत प्रसिद्ध हुए।
  10. 5 सितंबर, 1951 को उनका निधन हो गया।

Leave a Reply