जल संरक्षण – Water Conservation
जल सरंक्षण दिवस – 22 मार्च – Water Conservation Day – 22 March
1.जल: चाहिए, आज और कल।
2.जल संरक्षण, जीवन रक्षण।
3.जल संचार, जीवन आधार।
4.जल जीवन का विकल्प,
संरक्षण का लें संकल्प।
5.नदियां दूषित, नाले गंदे,
इन्हें स्वच्छ बना ले बन्दे।
6.जल की बूंद-बूंद बचाएं,
आओ ये अभियान चलाएं।
7.जल में मल, मल में रोग,
प्रदूषित करते इसे उद्योग।
8.जल है जीवन का आधार,
रहे सुरक्षित करो विचार।
9.जल से जीवन, जीवन से कल,
इसे बचाओ तुम पल-पल।
10.बिना जल – मरुस्थल।
11.जल को नहीं बचाओगे,
अस्तित्व स्वयं का मिटाओगे।
12.मिलकर बोलो एक ही बाणी,
स्वच्छ हो वायु स्वच्छ हो पानी।