10 + Latest Hindi Slogan on “Eye Donation” “नेत्रदान-अन्तर्राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर नारे” Best Slogans for Students of Class 8, 9, 10, 11, 12.

नेत्रदान

Eye Donation

अन्तर्राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

23 अगस्त से 6 सितम्बर 

 

 

1.

सब दानों में प्रधान,

नेत्रदान – महादान।

 

2.

मानवता की राह, नेत्रदान की चाह।

3.

नेत्रदान महादान है, करना नेत्रदान,

स्वेच्छा से जो करें वे सच्चे इन्सान।

 

4.

नेत्र-ज्योति जो गई, रूखा लगे जहान,

नेत्रदान करज्योति दे मानव चतुर सुजान।

 

5.

आँखें जग का आईना सजी हुई रंगशाला,

दिनकर धूम मचा रहा बिन आंख सब काला।

 

6.

आँखें गईं जग गया, नहीं रंग-रूप का ज्ञान,

ज्योति फिर से लौटा दे, उसे जान भगवान।

7.

नेत्रदान कर जो पुण्य कमाए,

मानवता का सेवक कहलाए।

 

8.

नेत्रदान जो करे समझ इसे महादान,

शंकाओं को त्याग कर नित करो अभयदान।

 

9.

नेत्रदान से मिले अन्धों को संसार,

जब दुनिया छोड़ चले अब तो कर उपकार।

 

10.

तन माटी का पुतला, तू चला छोड़ संसार,

अब आँखें करके दान तू पा ले कुछ उपकार।

 

11.

नेत्रहीनता जिन्दगी का शूल,

नेत्रदान परोपकार का मूल।

 

12

हैं भवसागर के अद्भुत नजारे,

दिखाएं दानी के नेत्र प्यारे।

Leave a Reply