विकलांगता-Disability
विश्व विकलांग दिवस-3 दिसम्बर
International Day of Disabled Persons-3 December
1.
भूल कर भी न करो
विकलांगों का उपहास
सज्जनता तेरी घटे
रख मन में विश्वास
2.
विकलांग उसे जानकर
कभी न देना भीख,
रचनात्मक सहयोग की
देना उसको सीख।
3.
हम किसी से कम नहीं
कहते हैं विकलांग,
अवसर मिले आगे बढ़ें,
लगाएं ऊंची छलांग।
4.
विकलांग, गिरि को लांघ।
विकलांगता को न बोझ बनाएं,
जीवट के संग बढ़ते जाएं।
5.
बढ़ते जाना, जीवन-कामना,
पंगु बनाए, हीन-भावना।
6.
जीवट से आगे बढ़ें नर-नारी,
योग्यता, विकलांगता पर भारी।