वायु प्रदूषण- Air Pollution
प्रदूषण रोकथाम दिवस (राष्ट्रीय)-2 दिसम्बर
National Control Pollution Day- 2 December
1.
वायु प्रदूषण, जीवन दूषण।
2.
प्रदूषित वायु, घटे आयु।
3.
चिमनियों का उठता धुआं,
मानवता की मौत का कुआं।
4.
वायु सब जीवों का आधार,
स्वच्छ रखने का करो विचार।
5.
वायु को कभी न करो दूषित,
वायु करे जीवन को भूषित।
6.
पांच तत्वों में श्रेष्ठ है वायु,
इससे बढ़ती जीवों की आयु।
7.
दूषित वायु का प्रयोग,
बढ़ें फेफड़ों के रोग।
8.
बढ़ेगी यदि वनस्पति की दर,
घटेगा दूषित वायु का कहर।
9.
दूषित वायु एलर्जी करे
बढ़ाए आंखों में जलन,
श्वास-नली अवरुद्ध हो और
करे रक्त में परिवर्तन।
10.
दूषित वायु दुखों की खान,
स्वच्छ वायु जीवन वरदान।
11.
वायु प्रदूषित बढ़े तपन,
हों रोग और तन में जलन।
12.
घर-घर में हों यज्ञ-हवन,
तभी मिलेगी शुद्ध पवन।