सड़क नियम
Sadak Niyam
प्रतिदिन समाचारपत्र सड़क दुर्घटनाओं के समाचारों से भरा हुआ होता है। प्राय: यह दुर्घटनाएँ वाहन चालक व पथिक दोनों की लापरवाही का ही नतीजा होती हैं।
सड़क पार करते समय हमें दायें, बायें और फिर दायें देखकर ही सड़क पार करनी चाहिए। चौराहों पर पथिकों के लिए हरी बत्ती देखकर जेबरा क्रॉसिंग पर सड़क पार करनी चाहिए। हमें सड़क के आस-पास नहीं खेलना चाहिए।
वाहन चालकों को गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए और अपनी लेन में ही चलाना चाहिए। ऊँचे गाने या हॉर्न बजाने से ध्वनि प्रदूषण होता है, अत: बिना कारण हॉर्न नहीं बजाना चाहिए।
सडक नियमों का पालन करने से हमारा ही जीवन सुरक्षित बनेगा।