मेरी कक्षा
Meri Class
मेरी कक्षा तीसरी-डी है। इसे पाठशाला की सबसे अच्छी कक्षा माना जाता है। पढ़ाई और खेल सभी में निपुण मेरी कक्षा के छात्र सबके प्रिय हैं।
मेरी कक्षा पहली मंजिल के आखिर में है। यहाँ तीनों कोनों से हवा का अच्छा आदान-प्रदान होता है। मेरी कक्षा में 25 बच्चे हैं और हम चार पंक्तियों में बँटे हुए हैं। बारी-बारी हर सप्ताह कक्षा को सजाने का कार्यभार
एक-एक करके हर पंक्ति को मिलता है। हम अपनी कक्षा और अपने कुरसी-मेज सभी बहुत साफ़ रखते हैं। सभी कूड़ा कोने में रखे कूडेदान में ही डालते हैं।
हमारी अध्यापिका जी अपनी सुंदर लिखाई से ब्लैकबोर्ड पर प्रतिदिन दिन और तारीख लिखती हैं। मेरी कक्षा मुझे सबसे अच्छी लगती है।