Hindi Essay on “Mera Priya Khel Cricket”, “मेरा प्रिय खेल क्रिकेट ”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट 

Mera Priya Khel Cricket

 

जीवन में खेलों का बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान है। खेलों से हमारा शरीर और मन दोनों चुस्त होते हैं। चुस्त होने से हम प्रसन्न रहते हैं। मुझे भी खेल-कूद बहुत पसंद है। क्रिकेट मेरा मनपसंद खेल है। यह खेल अंग्रेजों की देन है पर आज विश्वभर में इस खेल के चर्चे हैं। 

मैं रोज सुबह अपने विद्यालय में ही क्रिकेट सीखने आता हूँ। यह खेल एक बड़े मैदान में खेला जाता है। दो टीमों के 11-11 खिलाड़ियों के बीच मैच होता है। खेल शुरू करने के लिए टॉस किया जाता है, जिससे यह निश्चित किया जाता है कि कौन-सी टीम बल्लेबाजी करेगी और कौन-सी टीम गेंदबाजी करेगी। अधिक दौड़ या रन बनाने वाली टीम विजयी होती है।

आजकल मैं अपने विद्यालय की टीम का एक अच्छा गेंदबाज बन गया हूँ। परंतु मैं और आगे बढ़ते हुए अपने देश के लिए खेलना चाहता हूँ।

सचिन तेंदुलकर और धोनी मेरे प्रिय खिलाड़ी हैं। मैं भी इनकी तरह अच्छा खेलकर प्रसिद्ध होना चाहता हूँ।

8 Comments

  1. Deepak Malla Baruah November 29, 2019
  2. Krishna January 10, 2020
  3. divyansh May 21, 2020
  4. Vishv June 1, 2020
  5. Vishv June 1, 2020
  6. DIPIKA DIGDARSHINI NAYAK October 8, 2020
  7. MD Maruf billa gazi March 9, 2021
  8. Shristi Uday Kumar acharya September 15, 2021

Leave a Reply