कुतुब मीनार
Kutub Minar
239 फुट ऊँचा कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। यह भारत की सबसे ऊँची मीनार है।
पाँच मंजिलों वाली इस इमारत में पहली तीन मंजिलें लाल पत्थर से। बनी हैं और अन्य दो में संगमरमर का प्रयोग किया गया है। इस पूरी इमारत की सजावट मुख्यत: इस्लामिक तरीके से की गई है। कुतुब मीनार का इतिहास इस मीनार के ऊपर नक्काशी द्वारा लिखा गया है।
यहाँ उत्तरी दिशा का दरवाजा एक गोल सीढ़ी के ऊपर ले जाता है। 379 सीढ़ियों पर चढ़ते हुए आप हर मंजिल के छज्जे पर जा सकते हैं।
1199 में बादशाह कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई इस इमारत ने कई भूकंप और बिजली के झटकों का प्रकोप सहा है। 1368 में इसकी पहली दो मंजिलें बिजली के कहर से गिर गईं थीं। इन्हें सुल्तान सिकंदर लोदी ने पुन: बनवाया था। 1803 में भूकंप से पूरी इमारत हिल गई थी। तब ब्रिटिश सरकार के मेजर आर स्मिथ ने इसे ठीक करवाया था।
मीनार के आस-पास सुंदर हरी घास पिकनिक स्थल का कार्य करती है। यहाँ स्थित अशोका पिलर (स्तंभ) पर्यटकों का विशेष आकर्षण है। दिल्ली पर मुगल शासन का परिचय देती ये सुंदर मीनार मेरा प्रिय दर्शनीय स्थल है।