हमारी पाठशाला में अध्यापक दिवस
Hamare School me Teachers Day
अध्यापक दिवस, गुरु-शिष्य परंपरा को आज के युग में मनाने का दिन । है। यह 5 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। ये बहुत लोकप्रिय अध्यापक थे।
पुराने समय में शिष्य गुरु का बहुत आदर करते थे। हम भी अपने अध्यापक को बहुत महत्त्व देते हैं। इस दिन हम बच्चे नृत्य और संगीत का कार्यक्रम स्वयं ही आयोजित करते हैं। तरह-तरह के कार्ड बनाकर हम अपने अध्यापकों को भेंट करते हैं।
इस दिन पाँचवी कक्षा के छात्र छोटी कक्षाओं में अनुशासन देखते हैं। वे हमें पढ़ाते भी हैं।
मैं भी बड़े होकर अपनी से छोटी कक्षाओं के छात्रों का अध्यापक बनूंगा। मुझे बहुत आनंद आएगा।