Hindi Essay on “Shimla ki Baraf”, “शिमला की बर्फ”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

शिमला की बर्फ

Shimla ki Baraf

पहाड़ों में गिरती सफ़ेद बर्फ टी.वी. पर हमने कई बार देखी थी। इस बार सरदी की छुट्टियों में शिमला जाकर स्वयं बर्फबारी देखने वाले थे।

रेलगाड़ी से कुछ घंटों का सफ़र तय कर हम शिमला के सबसे ऊँचे होटल में पहुँचे। वहाँ के कमरों के शीशे बहुत बड़े-बड़े थे। वहाँ से पूरे शहर का दृश्य साफ़ दिखाई देता था।

अचानक वर्षा होने लगी। हमारी चाय की प्याली समाप्त होने से पहले ही वर्षा की बूंदें सफ़ेद बर्फ बन गई। खिड़की से बाहर सब जगह जैसे रूई गिर रही थी। कुछ ही मिनटों में सड़क और घरों की छतों पर सफ़ेद चादर नजर आने लगी।

नीचे पहाड़ी बच्चे बर्फबारी का आनंद ले रहे थे। बढ़ती ठंड से ‘हमने कमरे में रहना ही ठीक समझा। घंटा भर इस प्राकृतिक प्रक्रिया का  आनंद लेते-लेते मैं सो गया।

Leave a Reply