Hindi Essay on “Mera Paudha”, “मेरा पौधा”, Hindi Essay for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

मेरा पौधा

Mera Paudha

हम जब भी अपने मित्रों के जन्मदिन पर जाते हैं हमें सुंदर उपहार मिलते हैं। परंतु मैं अपने प्रिय मित्र के घर से एक अद्भुत उपहार लेकर आया। उसकी माता जी ने आए सभी बच्चों को सुंदर, सुगंधित फूलों वाले पौधे दिए।

मेरा पौधा लाल सूरजमुखी के फूलों वाला था। मैंने घर आकर अपने कमरे की खिड़की पर उसे सजा दिया था। तबसे नियमित रूप से मैं रोज़ उसे पानी देता हूँ।

सुबह सूरज के साथ छोटे-छोटे कई सूरजमुखी के फूल सूरज की ओर मुख करके खिल उठते हैं। शाम होते-होते वे भी अपने आप सिमट कर जैसे सो जाते हैं।

मैं प्यार से उसकी पत्तियाँ और फूल सहलाता हूँ तो मुझे वे मुसकराते हुए प्रतीत होते हैं। उसके फूलों से मुझे सदा खुश और मुसकराने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply