Hindi Essay on “Aao Briksh Lgayen”, “आओ वृक्ष लगाएँ ”, for Class 5, 6, 7, 8, 9 and Class 10 Students, Board Examinations.

आओ वृक्ष लगाएँ 

Aao Briksh Lgayen

हमारे वातावरण को बचाना हमारे नन्हें हाथों में ही है। कुछ नटखट बच्चे आते-जाते यूँ ही फूल-पत्ते तोड़ते रहते हैं। इनके विपरीत आज हमने वृक्ष लगाने की ठानी है।

आम, नींबू और जामुन के बीज ले हमने उन्हें अलग-अलग गमलों में लगाया। नियमित पानी देने से और सूरज की गरमी से उनमें अंकुर फूटने लगे। जब पौधे सीधे खड़े होने लगे तो हमने उन्हें क्यारी में दूर-दूर लगा दिया।

अब वहाँ माली उनका ध्यान रखेगा। कुछ वर्षों में ये छायादार वृक्ष बन जाएँगे। गिलहरियाँ, पक्षी व अन्य जीव यहाँ घर बनाएँगे। मीठे फलों से लोग आनंद पाएँगे और नींबू का रस गरमी भगाएगा।

वृक्ष लगानेवालों को उसे बढ़ता देख असीम प्रसन्नता प्राप्त होती है। यह आनंद हम सबको अपने जीवन में बार-बार उठाना चाहिए।

Leave a Reply